पटना में लगे एक सप्ताह के लॉक डाउन को पूरे महीने तक बढ़ाया जा सकता है। जानकारों की माने तो जिस तरह से राजधानी में कोरोना का तांडव जारी है वैसे फुल लॉक डाउन के अलावे सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है।
बिहार में सोमवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, एक साथ फिर आज कोरोना के 1116 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17421 हो गई है। इनमें से अबतक 11953 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेता अजय आलोक का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। वहीं जानकारी मिली है कि पटना के मशहूर चिकित्सक गोपाल प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जदयू नेता अजय आलोक ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को कोरोना पॉजिटिव मानकर home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं कि हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी । आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे ।
इससे पहले डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास और पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात गार्डों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, पटना उच्च न्यायालय में तैनात 19 पुलिसकर्मी भी आज कोरोना संक्रमित पाए गए। इन जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस के करीब 100 जवानों का सैंपल टेस्ट करने का आदेश दिया गया है।